kukrukoo
A popular national news portal

बिटिया का फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं तो हर दिन लगाईए 100 रुपये, मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा

जब बेटी 21 साल की होगी तो आपको 15 लाख के करीब बड़ा रिटर्न मिलेगा।

बिटिया का फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं तो हर दिन लगाईए 100 रुपये, मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा

नई दिल्ली। बिटिया रानी की पढ़ाई और शादी की टेंशन भूल जाइए जन्म के बाद बस हर रोज 100 का एक नोट निवेश कर दीजिए। जब बेटी 21 साल की होगी तो आपको 15 लाख के करीब बड़ा रिटर्न मिलेगा। इस पैसे में से कुछ से बिटिया की पढ़ाई करा सकते हैं।

बिटिया चाहती है कि कॅरियर बनाने के बाद 26-27 साल मी उम्र में शादी हो तो आप से पैसे वैसे ही अकाउंट में छोड़ सकते हैं। उसपर उसी दर से ब्याज मिलेगा और शादी तक लाखों 15 लाख के अलावा और पैसे मिलेंगे।

कोरोना काल में भले ही बचत योजनाओं के रिटर्न में गिरवट देखी जा रही है। इसकी खास वजह है ब्याज दरों में गिरावट हो गई है। फिर भी कुछ ऐसे निवेश हैं जहां अभी भी अच्छा रिटर्न मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना पर फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में बिटिया के जन्म लेने से लेकर 10 साल की उम्र से कम रहने पर खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में 15 साल तक पैसे निवेश करने पड़ते हैं। अगले 6 साल तक आपको पैसे नहीं देने पड़ते हैं। बिटिया की उम्र जब 21 साल की हो जाती है।

यदि आप हर रोज 100 रुपए बचाते हैं तो महीने में 3000 रुपए और सलाना 36000 रुपए जमा करते हैं। 15 साल तक आपको कुल 5 लाख 40 हजार जमा करते हैं। आप 21 साल बाद जब बिटिया की शादी के नाम पर या पढ़ाई के नाम पर पैसा निकालते हैं तो आपको 15 लाख के आसपास रिटर्न मिलता है। यहीं आप 4-5 साल और पैसे को यूं ही खाते में छोड़ देते हैं तो 7.6 फीसदी ब्याज दर से पैसा और बढ़कर मिलेगा। इस योजना में कम से कम सलाना 500 रुपए महीने जमा करना जरूरी है।

Credit- News 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like