बारिश से बेहाल मुम्बई
नई दिल्ली। मुम्बई में मंगलवार से ही मूसलाधार बारिश जारी है। इसकी वजह से कोरोना से पहले से ही बेहाल इस शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने बताया कि अकेले बांद्रा में 9.5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने साथ ही मुम्बई और तटीय महाराष्ट्र में अलर्ट रेंज को ऑरेंज से बढ़ाकर रेड कर दिया है। अगले कुछ दिनों यहां बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है।