बारिश से दिल्ली का बुरा हाल, अगले दो दिन और होगी बारिश
नई दिल्ली। दिल्ली में आज हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से भले थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन शाम में अपने घरों की और लौट रहे लोगों के लिए यह आफत लेकर आया। दिल्ली के कई जगहों पर पानी जमा होने की रिपोर्ट मिल रही है। दिल्ली के आईटीओ के पास जलजमाव हो गया है, जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ दिन पहले ही आईटीओ के अंडरपास में पानी जमने से एक टेम्पू ड्राइवर की मौत हो गयी थी।
Delhi: Heavy traffic congestion seen in Kalkaji following rainfall in the national capital today. pic.twitter.com/T1RYIp3shz
— ANI (@ANI) August 17, 2020
मौसम विभाग ने दिल्ली में और दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। लगातार बारिश होने से दिल्ली का हाल बुरा होना तय है और ऑफिस व रोज़मर्रा के काम पर जाने वालों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना होगा।
Rainfall recorded in Delhi from 1430 hours to 1730, today-Safdarjung-23.2 mm & Lodhi Road-24.3mm: India Meteorological Department https://t.co/qPkwli8zXf
— ANI (@ANI) August 17, 2020