बारिश से दिल्ली एनसीआर में जलजमाव, लोगों की बढ़ी मुसीबत
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश से भारी जलजमाव की स्तिथि पैदा हो गई है। वहीं गुड़गांव का हाल तो सबसे बुरा है, कल शहर में नांव तक चलाने की स्तिथि पैदा हो गयी थी। मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही बारिश के आसार जता दिए थे।

दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हर साल बारिश के समय यह मंजर देखने को मिलता है। अनिवार्य रूप से ऑफिस जाने वालों के लिए ये बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं है। जलजमाव से सड़कों पर गड्ढे और पानी का पता नहीं चलता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। दिल्ली के कई अंडरपास में पानी भर गया है, जिससे लोग जहां तहां फंसे हुए हैं।

वहीं नोएडा में भी कई जगहों पर तमाम दावों के बावजूद जलजमाव की स्तिथि पैदा हो गई है। नोएडा के सीएमओ के परिसर में भी पानी भर गया है। इसके साथ ही कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।