kukrukoo
A popular national news portal

बाबा की माफी रंग लाई, यूट्यूबर ने दंपत्ति संग फोटो शेयर कर लिखा – All is Well

बाबा की माफी रंग लाई, यूट्यूबर ने दंपत्ति संग फोटो शेयर कर लिखा - All is Well

देर आए दुरुस्त आए। कहावत सटीक बैठी है ढाबा फेम बाबा कांता प्रसाद के ऊपर। जी हां बाबा का ढाबा से फेमस हुए कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से हाथ जोड़कर जो माफी मांगी थी, उसका असर दिखा है और खुद गौरव वासन ने पुराने विवाद को तिलांजलि देकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ नई फोटो शेयर की है जिसका अर्थ निकाला जा रहा है कि इनके बीच पुराना विवाद समाप्त हो गया है। छले साल मालवीय नगर की सड़क के किनारे पर बने एक ढाबे से शुरू हुई ये कहानी बिलकुल फिल्मी कहानी की तरह चली, मुसीबत, दर्द, अच्छे दिन, पैसा शौहरत और गलतफहमियां, अलगाव। लेकिन फिल्मी कहानी की तरह इस कहानी का भी अंत आखिर में अच्छा साबित हुआ क्योंकि इतने आरोप प्रत्यारोप के बाद भी गौरव वासन ने बाबा को माफ कर दिया।

गौरव ने बाबा कांता प्रसाद और बादामी देवी संग फोटो शेयर करके लिखा – अंत भला तो सब भला। गलती करने से ज्यादा बड़ा गलती माफ करने वाला होता है। मेरे माता पिता ने यही सीख दी है। पिछले साल शौहरत और देश विदेश से दान में काफी पैसे मिलने के बाद बाबा कांता प्रसाद ने सड़क किनारे का ढाबा छोड़कर रेस्टोरेंट बना लिया था। शुरू में काफी नाम हुआ लेकिन लॉक़ाउन के चलते यहां लोग नहीं आए औऱ बाबा को काफी नुकसान हो गया जिसके चलते रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा औऱ बाबा सड़क वाले ढाबे पर लौट आए।

बाबा ने शौहरत के दिनों में गौरव वासन पर दान के पैसे की चोरी के जो आरोप लगाए थे, पिछले दिनों बाबा ने उनके लिए माफी मांग ली और गौरव वासन ने बड़ा दिल दिखाते हुए उनको माफ भी कर दिया। पिछले वीडियो में बाबा ने कहा था कि गौरव वासन चोर नहीं था, उन्होंने उसे चोर कभी नहीं कहा। बस एक चूक हो गई। कोई गलती हो गई हो तो जनता जर्नादन से माफी मांगते है। इसके बाद गौरव वासन खुद बाबा के पास गया औऱ उनके साथ फोटो खिंचवाकर उसने इस विवाद को विराम भी दे दिया।

news Source : indiatv.in

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like