बांदाः नरैनी विधायक राजकरण कबीर पर जानलेवा हमला
बांदाः नरैनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजकरण पर मंगलवार को जानलेवा हमला हो गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। वे हनुमान मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे लाठी-डंडों से लैस दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने नरैनी विधायक की गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस हमले में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद विधायक और विधायक के सुरक्षाकर्मी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। विधायक का आरोप है कि शराब माफियाओं की शिकायत करने के बाद शराब माफियाओं ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है, जिसका विरोध करने के कारण उनपर हमला हुआ है।
हम आपको बता दें कि घटना सुबह 11:00 बजे थाना गिरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवराज बांदा नरैनी मार्ग की है। विधायक से शिकायत मिलने पर पुलिस ने 8 आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है और लगभग 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया क्या है। नरैनी थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।