बर्थडे स्पेशल : गोविंदा के बारे में जानिए हैरान कर देने वाली बातें
बर्थडे स्पेशल : गोविंदा । गोविंदा आहूजा (गोविंदा जी) जिनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। एक एक्टर, डांसर और पूर्व राजनेता है जिन्होंने एक के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में डेविड धवन का निर्देशन और कादर खान-जॉनी लीवर और सुपरस्टार गोविंदा ने सिल्वर स्क्रीन पर जो जादू बिखेरा, वो आज किसी के लिए भी करना सम्भव नहीं है।
इन्होंने अपने डांस स्किल के दम पर बारह फिल्मफेयर अवार्ड, एक स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड और सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है। साथ ही ४ जी सिने अवॉर्ड्स भी जीते है।
गोविंदा जी 2004 से 2009 तक के भारतीय संसद में सदस्य थे। गोविंदा की सबसे पहली फिल्म इल्जाम 1986 में में आयी थी। उन्होंने अब तक 165 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है।
आपको बता दे की, तेलुगु एक्टर्स गोविंदा जी को बहुत मानते है। जून 1999 में बीबीसी न्यूज़ द्वारा एक पोल चालू किया था। जिसमे गोविंदा जी को दसवा सबसे बड़ा स्टार चुना गया।
अब हम आपको गोविंदा के बारे में कुछ ऐसी बारे बताएंगे जो हर कोई जानना चाहेगा।
गोविंदा के बारे में कुछ रोमांचक बाते जो हर कोई जानना चाहेगा :
जब बॉलीवुड में सबके चहेते और सबके दिलो पर राज करने वाले एक्टर की बात आती है तो उनमें गोविंदा जी का नाम भी अदब से लिया जाता है।
गोविंदा जी ९० के दशक में सभी स्टार्स के लिए एक कॉम्पिटिशन बन गए थे। वह एक ऐसे स्टार थे, जिन्होंने साल भर में १४ फिल्में दी थी। २१ दिसंबर को मतलब आज उनका बर्थडे है। उनके बर्थडे पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।
प्रमोशनल कैसेट, कई बार हुए रिजेक्ट :
गोविंदा जी को शुरुआत से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। इसीलिए उन्होंने मिथुन सर को “डिस्को डांसर” देखी और उसके बाद घंटो प्रैक्टिस करने के बाद अपना प्रोफेशनल कैसेट बनाया
आपको पता नहीं होगा की, राजश्री की फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने कई बार ऑडिशन दिए थे। पर हर बार उनको रिजेक्शन मिला।
ट्रेंड डांसर और क्लासिकल सिंगर :
हमारे खयाल से बहुत कम लोग जानते होंगे कि गोविंदा जी ना सिर्फ एक ट्रेंड डांसर है बल्कि एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी रह चुके है।
गोविंदा जी ने शोला,आंखे,शबनम और हसीना मान जाएगी इन फिल्मों में सिंगिंग की है।
उनके जन्मदिन पर इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।