बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, ट्रंप ने ईरान पर लगाया आरोप
बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, ट्रंप ने ईरान पर लगाया आरोप
…Some friendly health advice to Iran: If one American is killed, I will hold Iran responsible. Think it over.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 23, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कहा, ”बगदाद में हमारे दूतावास पर रविवार को कई राकेटों से हमला किया गया। तीन रॉकेट लॉन्च नहीं हो सके। अंदाजा लगाइये, ये कहां से आए थेः ईरान। अब हम इराक में अमेरिकियों पर हमले की खबरें सुन सकते हैं।”
अगले ही ट्वीट में उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा, ”ईरान को एक दोस्त की सलाह है। अगर एक भी अमेरिकी की मौत होती है तो इसके लिए ईरान जिम्मेदार होगा अच्छी तरह सोच ले।”