फ्रेंच ओपन आयोजकों पर मुकदमा करेंगे वर्डास्को
पेरिस। जबरन खेल से बाहर निकाले जाने के कारण स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नांदो वर्डास्को अब ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के आयोजकों पर मुकदमा करने का विचार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोनी पॉजिटिव होने के कारण वर्डास्को को टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि, उनका कहना है कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट सही नहीं है।
वर्डास्को के अलावा, इस टूर्नामेंट से पांच अन्य खिलाड़ियों को भी बाहर किया गया है। इसमें कनाडा के मिलोस राओनिक और स्विट्जरलैंड के बेलिंडा बेनकिक भी शामिल है।
फ्रेंच ओपन से बाहर निकाले जाने की खबर के बाद वर्डास्को ने आयोजकों से उनके एक और टेस्ट की गुजारिश की थी, लेकिन उनकी इस गुजारिश को नकार दिया गया। उन्होंने कहा, “हां, मैं मुकदमा करना चाहता हूं। कोई सोच भी नहीं सकता कि इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसा हो सकता है। ऐसा नहीं हो सकता।”
वर्डास्को ने कहा, “ये सिर्फ पैसों को लेकर नहीं है। ये उस नुकसान के बारे में है, जो मुझे पेशेवर और निजी तौर पर हुआ है।”
इस मामले पर फ्रेंच ओपन आयोजकों का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है।