kukrukoo
A popular national news portal

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

अभी-अभी आई एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें कोरोनावायरस के पूरे लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद यह जानकारी उनके कार्यालय की तरफ से लोगों तक दी गई ।

कुछ समय पहले 42 वर्षीय मैक्रों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद टेस्ट में उनके कोरोनावायरस होने की पुष्टि की गई। फिलहाल इमैनुवेल खुद को 7 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिए हैं। फ्रांस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है, कि जब तक इमैनुएल ठीक नहीं हो जाते तब तक वह घर से ही अपना काम संभालेंगे और उनकी जगह किसी और को कार्यभार नहीं सौंपा जाएगा।

संपर्क में आए लोगों का किया जा रहा ट्रेस

इमैनुएल मैक्रों के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसके अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद RT-PCR में उनके संक्रमित होने का पता चला। लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं पता चल सकी है, कि मैक्रों कोरोनवायरस की चपेट में कैसे आ गए। फिलहाल कार्यालय के अधिकारी उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति के संपर्क में आए थे।

प्रधानमंत्री भी हुए आइसोलेट

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री जेन कास्टेक्स ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कास्टेक्स राष्ट्रपति मैक्रों के संपर्क में आए थे। फिलहाल गुरुवार के दिन सदन में प्रधानमंत्री कास्टेक्स को फ्रांस की वैक्सीनेशन की नीति का ऐलान करना था। चूँकि वह खुद को आइसोलेट कर लिया है, इसीलिए उनकी जगह स्वास्थ्य मंत्री इस नीति की घोषणा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में मैक्रों की पत्नी की सेहत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ट्रंप, बोरिस जॉनसन समेत कई राष्ट्रपति आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोई पहले राष्ट्रपति नहीं है, जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। बता दूं, कि अक्टूबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप कोरोनावायरस पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें 3 दिनो तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। हालांकि ट्रंप से पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोनावायरस पाए गए थे। जिन्हें इलाज के लिए कुछ दिनों तक इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like