फ्रांस की विपक्षी नेता ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों पर बैन लगाने की मांग कर दी
सागर कुमार
पेरिस। फ्रांस में ‘इस्लामिक कट्टरपंथियों’ ने लगातार आतंकवादी हमले किये हैं, जिसे देखते हुए फ्रांस सरकार कड़े कदम उठा रही है ।इसी के चलते विपक्षी नेता ‘मरीन ले पेन’ ने एक ऐसी मांग कर दी, जिससे पाकिस्तान और बांग्लादेश की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
मरीन ले पेन चाहती हैं की फ्रांस पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर यहां बसने वाले लोगो पर बैन लगा दें, और सभी शरणार्थी जो इन देशों से ताल्लुकात रखते है उनपर भी बैन लगा दिया जाये। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हो रहें फ्रांस के विरोध को देखते हुए उन्होंने यह मांग फ्रांस सरकार से की है |
ले पेन ने ट्वीट कर अपनी माँग सरकार के सामने रखी है |
फ्रेंच भाषा में एक ट्वीट किया, जिसका अनुवाद कुछ इस तरह से है, आज बांग्लादेश और पाकिस्तान में नए सिरे से हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं, इन्हें देखते हुए मैं सरकार से माँग करती हूँ कि इन देशों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम तुरंत बैन कर दिया जाना चाहिए|
आखिर क्यों फ्रांसीसी राष्ट्रपति “इमैनुएल मैक्रो” से नाराज़ हुए सभी मुस्लिम देश –
चार्ली हेब्दो नाम की एक पत्रिका द्वारा पैग़ंबर मोहम्मद के कार्टून को प्रकाशित करने के बाद, फ्रांस मे रह रहें कई मुस्लिम गुस्सा थे | बता दें की इस्लाम में मोहम्मद साहब की तस्वीरें बनाना गलत माना जाता है ।
इसी नाराजगी के चलते 16 अक्टूबर को एक मुस्लिम के द्वारा एक फ़्रांसिसी नागरिक का गला काट कर हत्या कर दी गई, और फ्रांस की सरकर ने इसे साफ तोर पर एक आतंकी हमला घोषित किया | राष्ट्रपति मेक्रो ने कहा था कि फ्रांस पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापना बंद नहीं करेगा।