kukrukoo
A popular national news portal

फुकरे फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किश्त के बारे में जानिए, जल्द होगी शूटिंग शुरू

मुंबई।फुकरे फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किश्त के बारे में जानिए, जल्द होगी शूटिंग शुरू ।सुपर हिट फिल्म फुकरे की तीसरी किश्त फुकरे 3 की शूटिंग अप्रैल महीने से शुरू होगी।

Fukrey

सूत्रों के अनुसार इस फ़िल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फुकरे फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म फुकरे 3 बनाने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी है। अब इस फ़िल्म को फ्लोर पर ले जाने का काम जोरों पर है।

अभिनेता पुलकित सम्राट, अली फज़ल, रिचा चड्ढा और वरुण शर्मा अभिनीत इस फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल महीने से शुरू हो जायेगी। फ़िल्म में जफर भाई का किरदार निभाने वाले अली फज़ल अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं। अली फज़ल मध्य अप्रैल तक फ़िल्म के साथ जुड़ सकते हैं।

पहले बताया गया था कि फ़िल्म में कोरोनो महामारी का ट्रैक भी होगा,लेकिन फ़िल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने इससे इनकार किया है। मृगदीप के अनुसार फुकरे 3 की कहानी लॉकडॉउन से पहले ही लिखनी शुरू की गई थी।

हालांकि बीच में कोरोनो महामारी का विचार आया था, लेकिन इस विचार को ड्राप कर दिया गया। लॉकडॉउन में समय मिलने के कारण उसी दौरान फ़िल्म की पटकथा को पूरा कर लिया गया था।

फुकरे 3 में भी सभी किरदार अपने चिर परिचित अंदाज़ में नजर आएंगे। फुकरे 2 में कहानी जहां पर समाप्त हुई थी, फुकरे 3 की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर ही रहेगी लेकिन कुछ नये जगह भी जोड़े जायेंगे।
गौरतलब है कि इस फ्रैंचाइज की पहली दो फिल्में फुकरे ओर फुकरे रिटर्न्स वर्ष 2013 ओर 2017 में रूपहले पर्दे पर रिलीज हुई थी।

फुकरे फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किश्त के बारे में जानिए, जल्द होगी शूटिंग शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like