फिल्म शूट करने के लिए, अक्षय कुमार ने CM योगी से मांगी परमीशन
अक्षय कुमार ने हाल में ही, CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ( राम सेतु) की शूटींग अयोध्या में करने की परमीशन मांगी है।
CMO ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में फिल्म राम सेतु की शूटिंग की इजाजत मांगी है।
उत्तर प्रदेश में फिल्म सीटी बनाने के एलान के बाद से ही CM योगी फिल्म सीटी के सपने को पुरा करने में देर नहीं होने देना चाहते, और इसकी शुरूआत अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ( राम सेतु ) से हो सकती, अंदाजा यह है की फिल्म में रामायण काल के (राम सेतु ) की खोज की जाती है
CM योगी के फायरब्रेंड रवैया को देखा जाये तो जल्द ही कई फिल्मों की शुटींग उत्तर प्रदेश में होती दिख जायंगी, और अक्षय कुमार को भी परमीशन भी जल्द मील जाएगी।
फिल्म ( राम सेतु ) का ऐलान अक्षय ने दिवाली के मोके पर करते हुए कहा लिखा था। इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों – युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु।