फिल्म’ बच्चन पांडेय’ में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री
मुंबई। श्रीलंकाई सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के लिये अगला साल खास होने वाला है। जैकलीन को एक के बाद एक फिल्में मिल रही है।
पिछले महीने ही जैकलीन ने भूत पुलिस की शूटिंग शुरू की। उसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस कर रही है। उसमें
वह पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन पर नजर आयेंगी। अब एक और फिल्म उसकी झोली में आ गिरी है।
अब वह अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म ” बच्चन पाण्डेय” में दिखाई देगी। इससे पहले दोंनो ” हॉउसफुल 2, हॉउसफुल 3 और ब्रदर्स में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
जैकलीन के अनुसार ‘ मैं फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नई थी, जब मैंने साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म हॉउसफुल में धन्नो गाना में काम की थी, तब से हमारे बीच दोस्ती है। मैं फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। जुड़वा 2 और हॉउसफुल सीरीज के बाद बच्चन पांडेय हमारी एक साथ आठवीं फिल्म है।
जैकलीन जनवरी के पहले सप्ताह से जैसलमेर में अक्षय, कृति सैनन और अरशद वारसी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।