kukrukoo
A popular national news portal

फिल्मों में आने के लिए ये क्या कर रहे हैं शाहरुख खान

नई दिल्ली, 3 अप्रैल, 2021। फिल्मों में आने के लिए ये क्या कर रहे हैं शाहरुख खान। हम सभी को फिल्म जगत के बेहतरीन सितारों में से एक शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखे शायद काफी समय बीत गया है। जहां एक ओर उनके प्रशंसकों को उनकी फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है, वहीं शाहरुख का हाल भी कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा है। 
फिल्मों में आने
फिल्मों में आने की कोशिश के लिए शाहरुख हर भरसर प्रयास कर रहे हैं। उनमें से एक प्रयास यह है कि उन्होंने एक ‘एसिड अटैक’ की सरवाइवर को उसके बच्चे का नाम रखने का वादा भी कर दिया है।
जी हां, यह बिल्कुल सच है। शाहरुख के मीर संगठन ने शुक्रवार को एक वीडियो के ज़रिए एक मीटिंग रखी थी, जिसमें उन्होंने एक  एक ‘एसिड अटैक’ की सरवाइवर से बातचीत की, जिसकी अभी हालिया में शादी हुई है।
बातचीत के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए उनसे उनके बच्चे का नाम रखने का वादा भी कर दिया। ऐसा कहते हुए उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, “कुछ काम नहीं है मेरे पास, कोई काम तो मिलेगा।”
उल्लेखनीय है कि शाहरुख ने मीर संगठन की स्थापना साल 2016 में फादर्स डे के दिन की थी। उन्होंने इस गैर-सरकारी संगठन का नाम अपने पिता मीर के नाम पर रखा है, जो असहाय महिलाओं का समर्थन करता है।
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से उनके प्रशंसकों को उनका बेसब्री से इंतज़ार है।  ऐसा कहा जा रहा है कि वे यश राज फिल्म्स के तहत बनने वाली फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like