फिर नजर आयेगी ‘ राजा मधु’ की जोड़ी
नई दिल्ली। वर्ष 1995 में रुपहले पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म” राजा” में राजा और मधु के किरदार में संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।
अब 25 वर्ष बाद दोनों की यह जोड़ी एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। दरअसल, संजय और माधुरी नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में साथ काम कर रहे हैं। इस शो से माधुरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रही है, जबकि संजय इससे पहले वेब सीरीज’ द गॉन गेम’ ओर एंथोलोजी फ़िल्म ‘ लस्ट स्टोरीज’ में काम कर चुके हैं।
संजय कपूर के अनुसार वह पिछले महीने से इस शो की शूटिंग कर रहे हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह तक उनके हिस्से की शूटिंग समाप्त हो सकती है। इस सस्पेंस ड्रामा शो की कहानी एक सुपरस्टार के आस पास घूमती है, जिसके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घटती है, जिससे उसका कैरियर अर्श से फर्श पर आ जाता है।
मार्च में कोरोनो महामारी और लॉकडॉउन के कारण शो की शूटिंग रुक गई थी। अक्टूबर से शो की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है।
निर्माता और निर्देशक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे इस शो का निर्देशन फ़िल्म बार बार देखो के लेखक श्री राव कर रहे हैं।
गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित आखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थी।