प्रधानमंत्री मोदी ने आध्यात्मिक नेताओं से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का आग्रह किया
दो वल्लभ, सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस बात से काफी खुशकिस्मत समझते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करने के बाद, उन्हें अब जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ की स्टेच्यू ऑफ पीस के अनावरण का भी अवसर मिला।
एक बार फिर लोकल फॉर वोकल पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आग्रह किया कि जैसा आजादी के संघर्ष के समय हुआ था, वैसे ही आज सभी आध्यात्मिक नेताओं, गुरुओं को आत्मनिर्भरता के संदेश को फैलाना होगा और वोकल फॉर लोकल के फायदे बताने होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने दुनिया को हमेशा शांति, अहिंसा और दोस्ती का मार्ग दिखाया है। पूरी दुनिया आज भारत की तरफ ऐसे ही मार्गदर्शन के लिए देख रही है।
उन्होंने कहा, ”अगर आप भारत का इतिहास देखें, तो पता चलेगा कि जब भी जरूरत पड़ी, तब-तब समाज का मार्गदर्शन करने के लिए किसी सन्त का अवतार आया। आचार्य वल्लभ भी ऐसे ही एक संत थे।”