kukrukoo
A popular national news portal

प्रधानमंत्री मोदी दिसम्बर में रख सकते हैं नई संसद भवन की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर के पहले सप्ताह में नई संसद भवन की आधारशिला रख सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार संसद भवन की नई इमारत सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाई जायेगी, जिसमें संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनर्निर्माण भी शामिल है। निर्माण कार्य शुरू होने के 21 महीने बाद इस परियोजना का पूरा होने का अनुमान है।

योजना के अनुसार नई संसद में सभी सांसदों के लिए डिजिटल इंटरफ़ेस सुविधा युक्त अलग अलग दफ्तर, एक पुस्तकालय, कई समिति कमरे, डाइनिंग एरिया और पर्याप्त पार्किंग स्थल होगी। इसके अलावा भव्य कांस्टीट्यूशन हॉल भी होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाया जायेगा।

निर्माण कार्य के चलते मौजूदा संसद भवन परिसर में स्थित पांच प्रतिमाओं को अस्थायी तौर पर स्थान्तरित किया जायेगा। इसमें महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की भी प्रतिमायें शामिल है। परियोजना पूर्ण होने के बाद इन्हें नये परिसर में प्रमुख स्थान पर फिर से स्थापित किया जायेगा।

गौरतलब है कि गत सिंतबर में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने नये संसद भवन के निर्माण के लिए 861.90 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया था।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अनुसार परियोजना पूरी होने तक मौजूदा संसद भवन में कामकाज चलता रहेगा। नई इमारत बन जाने के बाद मौजूदा संसद भवन का अलग काम के लिए उपयोग किया जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like