प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का आज भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नये संसद भवन का आज भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
मोदी ने इस ऐतिहासिक मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन के बाद नये संसद भवन की आधारशिला रखी।
दोपहर में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर दक्षिण भारतीय पुरोहितों ने वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। नवग्रहों, क्षेत्रपाल, गणपति, अनंतशेष, भूदेवी, कूर्म और वराह रूपी विष्णु का पूजन किया गया, तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने नवरत्न, नवधान्य, पंचधातु के कलश , चांदी की ईंट के तौर पर आधारशिला रखी। उसके बाद वहां मौजूद जैन, ईसाई, पारसी, बौद्ध, इस्लामिक आदि विभिन्न पंथों के धर्माचार्य ने अपने अपने धर्म के अनुसार प्राथनाएं की।
इस अवसर पर मोदी ने नये संसद भवन के शिलान्यास को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि” पुराने संसद भवन ने आजादी के बाद देश को दिशा दी, तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा, पुराने भवन में देश की जरूरतों की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नये भवन में 21वीं सदी के भारत के सपने पूरे होंगे। स्वंतंत्र भारत में बने इस नए संसद भवन को देखकर आने वाली पीढ़ियों गर्व महसूस करेंगी।”
भूमि पूजन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि नये संसद भवन का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा होना है। देश की आजादी के 75वें वर्ष में नए भवन में बैठक शुरू होगी। नया संसद भवन आधुनिक तकनीक से लैस होगी। इसमें सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे, साथ ही भविष्य को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।