kukrukoo
A popular national news portal

पेट्रोल, डीजल के दाम में 25 दिन बाद आई कमी, लोगों को मिली राहत

Credit. News 24. नई दिल्ली।पेट्रोल, डीजल के दाम में 25 दिन बाद आई कमी, लोगों को मिली राहत। महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों 25 दिनों तक शांति रखने के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। आज डीजल 17 और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है। हालांकि यह मामूली कटौती है लेकिन ये साल 2021 की पहली कटौती है। हालांकि इस कटौती के बाद देश में अब भी पेट्रोल और डीजल के दाम  रिकॉर्ड स्तर पर हैं। आपको बता दें कि इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था।

पेट्रोल डीजल के दाम

जानकारों के मुताबिक इस कटौती की सबसे बड़ी वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का सस्ता होना है। दरअसल पिछले 15 दिन में कच्चे तेल की कीमत 10 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।

इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये जबकि डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपये और डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल के आज के भाव

– दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर है।

– मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपये और डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

– कोलकाता में आज पेट्रोल 91.18 रुपये और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर है।

– चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

– बैंगलूरु में पेट्रोल 94.04 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है।

– भोपाल में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर है।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 81.00 रुपये प्रति लीटर है।

– रांची में पेट्रोल 88.40 रुपये और डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर है।

– पटना में पेट्रोल 93.31 रुपये और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर है।

– लखनऊ में पेट्रोल 89.18 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है।

– नोएडा में पेट्रोल 89.24 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है।

 

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 27 फरवरी 2021 को हुआ था, जब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़े थे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ था। लगातार 25 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से आम लोगों को राहत मिली है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

पेट्रोल, डीजल के दाम में 25 दिन बाद आई कमी, लोगों को मिली राहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like