kukrukoo
A popular national news portal

पूर्व IAS आरसीपी सिंह बने JDU के किंग, नीतीश ने जताया भरोसा

पूर्व IAS आरसीपी सिंह बने JDU के किंग, नीतीश ने जताया भरोसा

बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU में आज एक बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने अपनी पार्टी JDU के अगले अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया है, जो की पूर्व IAS आरसीपी सिंह होंगे।

पूर्व IAS आरसीपी सिंह

आज पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश ने JDU के अगले वारिस के तौर पर  पूर्व IAS आरसीपी सिंह सिंह का नाम आगे किया था और बाकी पार्टी के लोगो ने भी नीतीश कुमार के फैसले में अपनी सहमति दिखाई।

बता दें की RCP सिंह बिहार में CM नीतीश के सबसे करीबी नेता है, इसकी एक वजह ये भी है की RCP सिंह और नीतीश दोनों ही कुर्मी जाती से आते है, और RCP सिंह पूर्व IAS ऑफिसर भी रहे है जिससे नीतीश कुमार का उनपर विश्वास और ज्यादा हो जाता है।

कोरोना के कारण जब पार्टी वर्चुअल बैठकों से चल रही थी, तो उस वक्त बैठक में JDU के वरिष्ठ नेताओं ललन सिंह की उपस्थित के बाद भी, नीतीश से पहले भाषण की शुरुआत RCP सिंह ही करते थे, बताया जाता है, की भाषण के इस क्रम का आदेश खुद नीतीश कुमार ने दिया था, इसके बाद JDU के सभी नेताओं के सामने एक साफ तस्वीरे थी की JDU के होने वाले वारिस सिर्फ और सिर्फ RCP सिंह ही होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like