kukrukoo
A popular national news portal

पिता के ऑडियो को साझा कर नीतीश और बीजेपी पर हमलावर हुए चिराग पासवान

पटना। चिराग पासवान ने एक वीडियो साझा किया जिसमें राम विलास पासवान जुल्म नहीं सहने की बात कह रहे हैं। ट्विटर पर चिराग ने लिखा कि ‘जुल्म करो मत’- ‘जुल्म सहो मत’ जीना है तो मरना सीखो हर कदम पर लड़ना सीखो – वो लड़ रहें है हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहें है खुद पर नाज़ करने के लिए | ये पंक्तिया स्वर्गीय रामविलास पासवान कहते नज़र आ रहें है

इन्ही पंक्तयों को आधार बनाते हुए चिराग पासवान, बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर और अधिक हमलावर हो गए उन्होंने कहा कि बिहार के लिए अकेले लड़ने के लिए पिता जी ने ही प्रेरित किया और में अब बिहार को सवांरने के लिए अकेले लडूंगा।

उन्होंने ये भी कहा कि अब वह बिहार को नीतीश कुमार के हाथों बर्बाद होते नहीं देख सकते, चिराग पासवान का कहना है कि उनका मकसद है कि बिहार में बदलाव करना और फिर उसपर नाज़ करना |

चिराग पासवान ने ये भी साफ कर दिया कि उन्होंने JDU से अलग होने कि बात अमित शाह तक पहुँचा दी थी लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली और बिहार में बीजेपी के लोग ये कहते रहें कि अगर रामविलास पासवान फैसले लेने कि हालत में होते तो ऐसा कभी नहीं होने देते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like