परिवार ने की हाथरस केस को दिल्ली या मुंबई ट्रांसफर करने कि मांग : वकील सीमा कुशवाहा
नई दिल्ली। 14 सितम्बर को हुई हाथरस वारदात के बाद देश भर में गुस्सा देखा गया, इसके बाद प्रशासन ने जोर दिखाते हुए कार्रवाई तेज़ कर दी, और यह मामला सीबीआई जाँच (hathras CBI Probe) तक पहुंच गया|
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है हालांकि, परिवार की मांग है कि इस केस को दिल्ली या मुंबई ट्रांसफर किया जाए। सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट के सामने तीन मांगें रखी गई हैं, जिसमें एक यह मांग भी है।
हाथरस मामले में पीड़ित का केस और दिल्ली में निर्भया केस लड़ चुकी वकील सीमा कुशवाहा ने बतया कि परिवार चाहता है कि जाँच कि डिटेल्स को सार्वजनिक करने पर रोक लगाई जाए। केस कि अगली सुनवाई 2 नवंबर को होनी है और अभी तक परिवार ने अस्थि विसर्जन नहीं किया है। परिवार ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि वह तब तक अस्थि विसर्जन नहीं करंगे जब तक उन्हें न्याय ना मिल जाए।
इस मामले पर शुरुआत से ही राजनिति हावी रही है और परिवार के इस फैसले के बाद साफ है कि परिवार चाहता है कि केस कि सुनवाई किसी ऐसे राज्य में हो जहाँ बीजेपी ना हो।