kukrukoo
A popular national news portal

पत्रकार की हत्या पर राहुल, मायावती ने यूपी सरकार को घेरा

नई दिल्ली। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

विक्रम जोशी
साभार – गूगल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी और फिर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वादा था रामराज्य का, दे दिया गुंडाराज।

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया।

 
इसके साथ ही उन्होंने अन्य ट्वीट में पीड़ित परिवार को वादे के अनुसार तय राशी देने का आग्रह किया।

खबर है कि यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।

दरअसल सोमवार को कुछ बदमाशों ने गाज़ियाबाद के विजयनगर निवासी विक्रम जोशी को गोली मारकर घायल कर दिया था और आज सुबह पत्रकार ने दम तोड़ दिया। जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में कराई थी, जिससे बदमाश नाराज थे और सिर में काफी करीब से गोली मारने के बाद ही उनका गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने हालांकि मामले में शामिल नो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन अभी भी कई आरोपियों की तलाश जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like