पत्रकार की हत्या पर राहुल, मायावती ने यूपी सरकार को घेरा
नई दिल्ली। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी और फिर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वादा था रामराज्य का, दे दिया गुंडाराज।
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2020
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया।
1. अभी हाल ही में, यू.पी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार श्री विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी आज मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बी.एस.पी की गहरी संवेदनायें। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2020
इसके साथ ही उन्होंने अन्य ट्वीट में पीड़ित परिवार को वादे के अनुसार तय राशी देने का आग्रह किया।
2. साथ ही, बी.एस.पी. की यह भी माँग है कि यू.पी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आज जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से भी दे और इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2020
खबर है कि यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल सोमवार को कुछ बदमाशों ने गाज़ियाबाद के विजयनगर निवासी विक्रम जोशी को गोली मारकर घायल कर दिया था और आज सुबह पत्रकार ने दम तोड़ दिया। जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में कराई थी, जिससे बदमाश नाराज थे और सिर में काफी करीब से गोली मारने के बाद ही उनका गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने हालांकि मामले में शामिल नो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन अभी भी कई आरोपियों की तलाश जारी है।