kukrukoo
A popular national news portal

पति को था अवैध संबंध का शक, पत्नी का सिर काट पहुंचा कोतवाली

बांदा। जनपद के बबेरू गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति हाथ में अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर कोतवाली पहुंच गया।

घटना बबेरू थाना क्षेत्र अतर्रा रोड की है जहां का निवासी व्यक्ति किन्नर यादव अपनी पत्नी विमला उम्र 35 वर्ष का कटा हुआ सिर लेकर बबेरू कोतवाली पहुंच गया। यह नजारा पूरे कस्बे ने देखा और कोतवाली पुलिस ने भी जब देखा,तो सब देखकर दंग रह गए।

कोतवाली पहुंचे किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि उर्फ बंटी से चल रहा था। उसने बताया कि कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो उसने उसका सिर ही काट दिया।

वहीं पड़ोसियों का कहना है कि आज सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ उसके बाद किन्नर ने पहले फरसा से प्रेमी रवि पर वार किया जिसमें रवि बुरी तरह घायल हो गया, पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर में फरसा मारा और फिर गर्दन काट दिया।

यह नजारा देखकर आस पड़ोस और में रिश्तेदार में दहशत मैं आ गए और अपनी जान बचाने के लिए वहां यहां छुप गए और किन्नर यादव पत्नी विमला का सिर लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गया इस घटना से पूरे बबेरू कस्बे में सनसनी फैल गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like