kukrukoo
A popular national news portal

पटना : इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में एक और बड़ी कामयाबी

पटना : इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में एक और बड़ी कामयाबी।पटना के चर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी सौरव उर्फ पवन उर्फ खरहा को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सौरव उर्फ पवन ने स्वीकार किया है कि उसने अपने दोस्त ऋतुराज के साथ मिलकर रूपेश की हत्या की थी।

इंडिगो

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी मिला है। जबकि उसकी निशानदेही पर रूपेश की हत्या में इस्तेमाल किया गया बाइक भी बरामद किया गया है। 12 जनवरी की रात रूपेश की हत्या उसके अपार्टमेंट के सामने कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि सौरव सहित तीन अन्य आरोपी फरार थे।

ऋतुराज संपन्न परिवार से है, लेकिन ऐशो आराम के चलते बाइक चोर बन गया। पुलिस हिरासत में ऋतुराज ने बताया था कि नवंबर महीने के अंत में वह बाइक चोरी करने की नीयत से जा रहा था, लेकिन इसी दौरान जब एलजेपी कार्यालय से उसने यू टर्न लिया तो सामने से तेज रफ्तार से आती कार से टक्कर हो गई। यह कार रूपेश की थी। आरोपियों का कहना था कि इस हादसे में ऋतुराज मरते-मरते बचा। हादसे के बाद रूपेश ने उसे फटकार लगाई थी।

ऋतुराज चोरी की बाइक से जा रहा था, उस वक्त उसने कुछ नहीं कहा, लेकिन कई दिन तक वह कार का पीछा कर रैकी करता रहा। हत्या वाले दिन वह अपने तीन दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। इससे पहले वह चार बार रूपेश को गोली मारने की कोशिश कर चुका था। ऐसे में 12 जनवरी के दिन जैसे ही रूपेश ने अपार्टमेंट वाली गली में एंट्री ली, घात लगाए बैठे आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।

पटना : इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में एक और बड़ी कामयाबी।

Credit – News 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like