नोबेल 2020- अमेरिका के पॉल आर मिलग्राम और रॉबर्ट बी विल्सन को अर्थशास्त्र के लिये पुरस्कार
अर्थशास्त्र के लिये वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के पॉल आर मिलग्राम और रॉबर्ट बी विल्सन को देने की घोषणा की गई है। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव गौरान हेंसन ने आज स्टॉकहोम में इसकी घोषणा की।
मिलग्राम और विल्सन को ” नीलामी सिद्धांत में सुधार और नये नीलामी स्वरूप के आविष्कार ” के लिये यह पुरस्कार दिया गया है।
वर्तमान समय में दोनों अर्थशास्त्री अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। इन्होंने अपने अध्ययन में बताया कि नीलामी कैसे काम करती है। उन्होंने ऐसी वस्तुओं और सेवाओं के लिये( जैसे कि रेडियो फ्रीक्वेंसी) नये नीलामी प्रारूपों को तैयार किया, जिन्हें पारंपरिक तरीके से बेचना मुश्किल है। उनकी खोजों से दुनिया भर के विक्रेता, खरीदार और करदाताओं को लाभ पहुंचा है।
गौरतलब है कि पिछले साल यह पुरस्कार वैश्विक गरीबी को कम करने के प्रयासों के लिये मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो अनुसंधानकर्त्ताओं और हावर्ड विश्वविद्यालय के एक अनुसंधानकर्ता को दिया गया था।
पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ की स्वीडिश क्रोना ( लगभग 8.27 करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की जाती है।