नीतीश कुमार बोले, ‘यह मेरा आखिरी चुनाव’
पटना। बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है
उन्होंने कहा कि यह उनका “आखिरी चुनाव है ” . उन्होंने यह ऐलान पूर्णिया मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए चुनाव का आज आखिरी दिन है ,और परसों चुनाव है ,और यह मेरा अंतिम चुनाव है .
उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा कि राज्य के खजाने पर हक आपदा पीड़ितों का है. लेकिन जंगलराज के दौरान कुछ नहीं दिया जाता था. हम तो बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करते रहे हैं.
उन्होंने अपनी चुनावी सभा को समाप्त करते हुए अंत में कहां की ” अंत भला तो सब भला ” इसलिए आप हमको आखिरी मौका दें .