निकिता तोमर हत्याकांड : देश गुस्से में, हो रही इंसाफ की मांग
बीकॉम में पढ़ रही निकिता तोमर हत्या कांड का वीडियो वायरल होने के बाद अब देशभर में चर्चित हो गया है। निकिता पेपर देकर निकल रही थी, तभी तौसीफ और उसका एक दोस्त गाड़ी लेकर पहुँच गए, तौसीफ ने निकिता के अपहरण करने की कोशिश की, निकिता के संघर्ष करने पर तौसीफ ने, उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक निकिता तोमर के पिता मूलचंद ने आरोप लगया की ये मामला लव जिहाद का है, तौसीफ, निकिता से शादी कर धर्मपरिवर्तन कराना चाहता था।
निकिता के पिता ने बताया की, 2018 में पहले भी वह निकिता के साथ जोर जबरदस्ती कर चूका था, और उसके खिलाफ उन्होंने मुकदमा भी किया, लेकिन तौसीफ के माफ़ी मांगने और वादा करने की अब निकिता के साथ ऐसा ना होगा, निकिता के परिवार ने मुकदमा वापस ले लिया |
हत्याकांड की वीडियो वायरल होने के बाद, इस मामले ने देश-भर में हवा पकड़ ली, और मुख्यमंत्री खट्टर को इस बारे मेें बयान देेना पड़ गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
हत्याकांड के वीडियो वायरल होने के बाद, अब लोगो में आक्रोश की भावना साफ है, कई हिन्दू संघठन और राजनीतिक दल भी, इस घटना को लेकर, गुस्से में नज़र आये |
12 घंटे के अंदर पकड़े गए आरोपी –
गिरफ्तार तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपित फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है, दूसरा आरोपित रेहान मेवात का रहने वाला है, इस मामले में एसआईटी गठित की गई है, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे।