नाबालिग किशोरी ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- 4 दिन पहले हुआ था बलात्कार
चित्रकूट. मामला चित्रकूट कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खरौंद गांव का है. मृतक किशोरी के परिजनों का कहना है है कि उनकी बेटी दिन में घर से बाहर गई थी लेकिन वह जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसको ढूंढा गया. कुछ घंटों के बाद किशोरी गांव की ही एक नर्सरी में मिली. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
हालांकि इस दौरान किशोरी ने किसी भी संबंध में जानकारी नहीं दी थी. अब मंगलवार को जब परिजन खेत में काम करने के लिए गए तो पीछे से किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
वही परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने पहले उसे अगवा किया और फिर उसका बलात्कार किया. इस वारदात के बाद से ही किशोरी तनाव में थी और उसने आत्महत्या की. परिजनों के अनुसार किशोरी के साथ वारदात चार दिन पहले हुई थी.