kukrukoo
A popular national news portal

नागिन बन छोटे पर्दे पर छाने आ रहीं हैं हिना खान

नई दिल्ली। टीवी दुनिया का सुपरहिट सीरियल नागिन-5 फिर से लोगों को रोमांचित करने आ रहा है। बालाजी टेलीफिल्म ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया है और इसमें नागिन के रूप में हीना खान दिख रही हैं। यह बहुचर्चित शो शनिवार और रविवार को एक बार फिर से आपका मनोरंजन करने आ रहा है।

हिना खान भी लगातार अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये नागिन का लुक लोगों के सामने रख रही हैं। हिना खान ने इससे पहले भी विभिन्न तरह के रोल किये हैं, लेकिन इस तरह की रहस्यमयी दुनिया के किरदार को पहली बार निभा रही हैं। यह कब प्रसारित होगा, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।

View this post on Instagram

She’s Coming 🐍

A post shared by HK (@realhinakhan) on

इससे पहले हिना खान धारावाहिक कसौटी ज़िंदगी की में कोमोलिका के किरदार में दिखी थीं। हिना खान बिगबॉस की फाइनिलिस्ट बनकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हिना खान टीवी जगत की ऐसी कलाकार हैं, जो प्रतिष्ठित कांस समारोह में शिरकत कर चुकी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like