नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित उनकी समाधि शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि।”
राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी दादी की एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें एक समर्थ प्रधानमंत्री व शक्ति स्वरूप बताया।
उन्होंने लिखा, ” मैं एक समर्थ प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जब पूरा देश, यहां तक कि आज भी उनके प्रभावशाली नेतृत्व की बात करता है, मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी दी हुई शिक्षाएं मुझे प्रतिदिन प्रेरित करती हैं।”
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू के घर पर हुआ था। इंदिरा गांधी के पास देश की पहली और एक मात्र महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव हैं।