…नडाल की बेहतरीन जीत पर ये क्या कह गए एंडी मरे
लंदन,स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल की 13वें फ्रेंच ओपन खिताब की जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए ब्रिटेन के दिग्गज राफेल नडाल का कहना है कि नडाल के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा।
उल्लेखनीय है कि नडाल एकमात्र ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 13 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है।
‘किंग ऑफ क्ले कोर्ट’ कहे जाने वाले नडाल ने रविवार को सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को दो घंटे और 45 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी।
नडाल की इस जीत पर एंडी मरे ने कहा, “ये एक बेहतरीन उपलब्धि है। मुझे नहीं लगता कि इसे कोई दोहरा पाएगा। न ही कोई इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाएगा।”