नजफगढ़ की दीनपुर कॉलोनी में आ रहा बदबूदार पानी, परेशान हैं लोग
दिल्ली के नजफगढ़ की दीनपुर कॉलोनी में गंदा बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। ऐसा करीब पिछले एक माह से हो रहा है और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
लोगों का कहना है कि वह इसी पानी इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं। दीनपुर कॉलोनी के प्रधान को इस बात की खबर बखूबी है, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दीनपुर कॉलोनी में रहने वाली मौनिका का कहना है कि यहां आने वाले मीठे पानी से गंदी बदबू आ रही है। इस कारण कभी-कभी वह पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा, कभी-कभी मिट्टी का पानी भी आता है। ऐसे में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गंदे पानी का सीधा असर बच्चों की तबियत पर भी पड़ रहा है। ऐसे में लोग अब और चिंतित हो गए हैं। अब वह किससे और कब तक इसकी शिकायत करें।
पिछले एक माह से इसी प्रकार का पानी कॉलोनी में सप्लाई हो रहा है। लोग किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। प्रशासन से गुहार है कि उन्हें साफ पानी सप्लाई कराया जाए।