धौनी की कप्तानी पर क्रिस श्रीकांत ने उठाए सवाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 7वीं बार मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रीकांत का कहना है कि आईपीएल-2020 में अभी तक टीम को लेकर धौनी का चयन बेहद ही खराब रहा है।
गौरतलब है कि धौनी की टीम को सोमवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सीएसके की टीम ने इस सीज़न में अभी तक खेले गे 10 मैचों में से केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल की है। ऐसे में अंक तालिका में धौनी की टीम सबसे नीचे है।
धौनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद एक बयान में कहा कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों ने अभी तक उस प्रकार के प्रदर्शन को नहीं दर्शाया है, जिस प्रकार के प्रदर्शन की उन्हें उम्मीद थी।
धौनी के इस बयान को श्रीकांत ने बकवास बताया और टीम में हर बार केदार जाधव और पीयूष चावला को शामिल करने के फैसले पर आक्रोश जताते हुए कहा, “टीम के चयन की प्रक्रिया के बारे में धौनी जो भी कह रहे हैं, मैं उसे स्वीकार नहीं करता।”
श्रीकांत ने कहा, “जिस प्रकार की प्रक्रिया के बारे में वह बात करते हैं, वह निराधार है। आप बार-बार प्रक्रिया-प्रक्रिया कहते रहते हैं, लेकिन टीम के चयन की आपकी प्रक्रिया बेकार है।”