देखें यूपी उपचुनाव की 7 सीटों का एग्जिट पोल
यूपी की सभी 7 सीटों में चुनाव के लिए बीते 3 नवंबर को मतदान हो चुके हैं, और इन्हीं 7 सीटों से अनुमान लगाया जा रहा था, कि यही 7 सीटें तय करेगी कि यूपी में 2022 में किसकी सरकार होगी.
आइए जानते हैं , परिणाम से पहले की एग्जिट पोल क्या कहते हैं. एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश के 7 सीटों में भाजपा को 5 से 6 सीटें मिल सकती हैं. जबकि सपा के खाते में 1 या 2 सीटें आ सकती है. ,और बीएसपी को 0 से 1 सीट मिल सकती है . और वही एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.