दिल्ली : शादियों में अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
दिल्ली। यहां होने वाली शादियों की रौनक फिरसे गायब होने वाली है, दिल्ली की शादियों में अब 200 लोगो की जगह अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी |
दिल्ली में कोरोना के मामलों के आंकड़े डरवाने होते जा रहें है, और कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ अहम और सख्त कदम उठाये है,
दिल्ली सरकार के इस फैसले के तहत अब दिल्ली की शादियों में 200 की जगह सिर्फ 50 लोगो को ही शामिल होने की इजाजत होगी, अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने शहर में 200 लोगों के शादी में शामिल होने देने के अपने आदेश को वापस लेने का फैसला किया है, और सहमति के लिए यह प्रस्ताव उपराज्यपाल “अनिल बैजल” के पास भेजा गया है,
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, ने अपने एक बयान में बताया की उपराज्यपाल ने शादी में सिर्फ लोगो के शामिल होने के फैसले को अनुमति दे दी है |
दिल्ली सरकार के इस फैसले से लोग खास नाराज़ हुए, इसमें बैंक्विट हॉल वाले, शादियों से अपनी आजीविका चलाने वाले लोग बहुत नाराज़ और निराश भी है, नवंबर में शादियों का सीजन होता है, और इस फैसले के बाद यह सभी लोग अपने आप को बेरोजगार महसूस करने लगे है,