kukrukoo
A popular national news portal

दिल्ली में LIVE डकैती, देखें Video

Image Source : Google

राजधानी दिल्ली में लुटेरों ने एक फ्लैट को अपना निशाना बनाया है। दिल्ली के उत्तम नगर में डकैती की ये वारदात फ्लैट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि, यह असली घटना नहीं बल्कि किसी फिल्म का सीन है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हुई इस घटना में उत्तम नगर इलाके के एक फ्लैट में रहने वाले एक बिजनसमेन के घर में लुटेरे पहले तो जबरदस्ती घुस गए और फिर पूरे परिवार को बंधी बना लिया। चोर महिलाओं और बच्चों के हाथ पैर बांधकर घर से सारे गहने और लगभग 7-8 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। इस मामले में दिल्ली पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, चार लोग घर में जबरदस्ती घुस आए, उनके हाथों में पिस्टल और हथियार हैं। ये लोग पूरे परिवार को बंधी बना लेते हैं। इसके बाद चोरी करके वे सभी फरार हो गए। लुटेरों ने अपने मुंह ढंके हुए थे और उनमें से एक न सिर पर हेलमेट पहन रखा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे परिवार के एक-एक सदस्य को बंधक बना रहे हैं और घर में मौजूद बच्चे सहमे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले में शिकायतकर्ता विनोद नाम के शख्स ने बताया है कि, “घटना लगभग दो बजे के करीब की है जब 4 लोग इलेक्ट्रेसिटी वर्कर बनकर घर में घुस गए। जैसे ही वह घर में घुसे उन्होंने पूरे परिवार को बंधी बना लिया। उनके पास हथियार थे। वे लगभग आधे घंटे के लिए हमारे घर में थे।” विनोद ने बताया कि, उन्होंने लॉकर खोला और सारी ज्वैलरी ले गए और करीब 7-8 लाख रुपये कैश भी ले गए।  News Source : enavabharat

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like