kukrukoo
A popular national news portal

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 17 हज़ार से अधिक मामले

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 17 हज़ार से अधिक मामले।राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,282 लोग संक्रमित हुए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.

दिल्ली में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 11,540 हो गई है.

वहीं शहर में अब तक 7,67,438 लोग संक्रमित हुए हैं और 7,05,162 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

 

बता दें कि मंगलवार को 13 हजार 468 नए मामले आए थे और 81 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की चौथी वेव है. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सबसे अहम है कि लोग कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करें.

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री कल सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक के माध्यम से चर्चा करेंगे. 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी कोरोना की वर्तमान स्थिति पर बैठक करेंगे.”

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. इस फैसले का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा रद्द किया जाना छात्रों और माता पिता के लिए बड़ी राहत है.

 

इतने वेंटिलेटर भरे
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के बीच वेंटिलेटर सहित कोविड-19 आईसीयू बिस्तर की सुविधा वाले 94 में से 69 अस्पतालों में इस प्रकार के सारे बिस्तर भर गए हैं और केवल 79 बिस्तर खाली हैं. एक आधिकारिक ऐप में दिए गए आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी सामने आई.

दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार, दोपहर दो बजे तक, 110 अस्पतालों में से 75 में बिना वेंटिलेटर वाले सभी कोविड-19 आईसीयू बिस्तर भरे थे. वेंटिलेटर वाले 1,177 कोविड-19 आईसीयू बिस्तरों में से केवल 79 खाली थे जबकि बिना वेंटिलेटर के 2,130 कोविड आईसीयू बिस्तरों में से 348 खाली थे.

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 17 हज़ार से अधिक मामले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like