दिल्ली एनसीआर में हुई जोरदार बारिश, गुरुग्राम का हुआ बुरा हाल
गुरुग्राम। दिल्ली एनसीआर की सुबह जोरदार बारिश के साथ हुई। तड़के लोग गरज की भयंकर आवाज से उठ गए और आसपास पूरा पानी भर गया है। कई जगहों पर अभी भी बारिश हो रही है। गनीमत है कि आज रविवार है और लोग ऑफिस जाने की परेशानी से बच गए।
Delhi: The national capital wakes up to a rainy morning; visuals from Green Park (pic 1&2) and Chandni Chowk (pic 3&4) areas. pic.twitter.com/O5suBOi83y
— ANI (@ANI) January 3, 2021
एनसीआर में सबसे ज्यादा बुरा हाल गुरुग्राम का हुआ है, जहां जगह – जगह पानी भर गया है।
दिल्ली एनसीआर में हुई जोरदार बारिश, गुरुग्राम का हुआ बुरा हाल