दिल्ली- एनसीआर में मेट्रो का परिचालन शुरू, यात्री खुश
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया है। मेट्रो को कोरोना के चलते 22 मार्च को ही बंद कर दिया गया था यानी मेट्रो को 169 दिनों बाद फिर से खोला गया है। मेट्रो दिल्ली एनसीआर की लाईफलाइन है और इसमें रोज़ाना लाखों यात्री यात्रा कर अपने गंतव्य की और पहुंचते हैं।

कोविड के प्रसार को रोकने के लिए इसके परिचालन को बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद से ऑफिस वगैरह बन्द कर दिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन में ढील के बाद से धीरे धीरे ऑफिस, फैक्ट्रियां इत्यादि खुलने लगे और मेट्रो परिचालन की मांग जोड़ पकड़ने लगी। हालांकि फिलहाल मेट्रो का परिचालन काफी सख्ती और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुरूप ही होगा।
Delhi Metro resumes services on Yellow Line (Samaypur Badli to Huda City Centre); operating hours 7 am to 11 am and 4 pm hours to 8 pm. Only use of Smart Card allowed for entry. pic.twitter.com/8Ls2qWnON4
— ANI (@ANI) September 7, 2020
इसके साथ ही नॉएडा मेट्रो का भी परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अति व्यस्त ब्लू लाईन का परिचालन सम्भवतः 9 सितम्बर से शुरू होगा।
Noida Metro Rail Corporation (NMRC) has resumed its services on the Aqua Line for the public from 7am today; visuals from Pari Chowk metro station pic.twitter.com/qV7AeigmTK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
इसके अलावा गुरुग्राम के हुडा से भी मेट्रो का परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है। हुडा से दिल्ली के समयपुर बादली तक का यह रूट काफी महत्वपूर्ण और व्यस्त है। यह न सिर्फ दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ता है, बल्कि दिल्ली के भी महत्वपूर्ण जगहों से होकर गुजरता है।
Haryana: Delhi Metro Rail Corporation will resume services from 7 am today on Yellow and Rapid Metro lines; visuals from Huda City Centre metro station in Gurugram. A commuter says, “I feel good that metro services are going to start again.” pic.twitter.com/N85cgzjK1R
— ANI (@ANI) September 7, 2020