दिग्गज फुटबॉलर माराडोना का निधन
दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार रहे डिएगो माराडोना का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एफे ने इसकी जानकारी दी।
लंबे समय से माराडोना के एजेंट रहे माटियास मोर्ला ने इसकी पुष्टि की। माराडोना 60 वर्ष के थे।
हाल ही में माराडोना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ब्रेन सर्जरी के बाद उन्हें, 11 नवम्बर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ ने अपने एक बयान में कहा, “संघ हमारे दिग्गज डिएगो माराडोना के निधन पर खेद व्यक्त करता है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”
अर्जेंटीना के साथ माराडोना ने 1986 में विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने बार्सिलोना क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया था। नपोली ने उनके प्रदर्शन के कारण सेरी-ए लीग का खिताब भी जीता था।