‘थाली में छेद है’ बयान का करारा जवाब देने के बाद अब इन निर्देशकों को कहा शुक्रिया
नई दिल्ली। अभिनेता रणवीर शौरी ने फिल्म खोसला का घोसला और प्यार के साइड इफेक्ट्स फिल्मों में अभिनय करने का मौका देने के लिए फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी और साकेत चौधरी का आभार जताया है।
रणवीर शौरी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, ”14 साल पहले फिल्म खोसला का घोसला और प्यार के साइड इफेक्ट्स एक सप्ताह के अंतर पर रिलीज हुई थीं, जिन्होंने मुझे एक अभिनेता के तौर पर स्थापित किया। मुझे मौका देने के लिए दिबाकर बनर्जी और साकेत चौधरी का हमेशा ऋणी रहूंगा।”
साल 2006 में दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म खोसला का घोसला में अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए अभिनेताओं के बीच रणवीर शौरी ने अपनी अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचा था। वहीं साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित प्यार के साइड इफेक्ट्स एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म में रणवीर के अलावा राहुल बोस और मल्लिका शेरावत भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर उनकी दो फिल्में अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस और कड़क रिलीज हो चुकी हैं।
हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नशे तथा नेपोटिज्म की बहस छिड़ने के बाद अभिनेता रणवीर शौरी ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी तथा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन के राज्य सभा में ‘थाली में छेद’ बयान पर करारा जवाब दिया था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ”थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े। हम अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है और वो हमसे ये लोग ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।”