kukrukoo
A popular national news portal

तो डायनासोर ऐसे धरती से खत्म हो गए थे, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

तो डायनासोर ऐसे धरती से खत्म हो गए थे, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा। आज से करोड़ों साल पहले हुए धरती पर विशालकाय डायनासोर (Dinosaur) के अंत को लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है. लंबे समय के बाद आखिरकार वैज्ञानिकों ने इसका खुलासा कर दिया है. Chicxulub क्रेटर में मिले एस्‍टेरॉयड (Asteroid) ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है. इस एस्टेरॉयड यानी अंतरिक्ष की चट्टान ने 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर के वजूद और धरती पर 75 प्रतिशत जीवन को नष्‍ट कर दिया था.

तो डायनासोर ऐसे धरती से खत्म हो गए थे, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

ऐसे खत्म हुए थे डायनासोर

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस क्रेटर में मिले एस्टेरॉयड की धूल ने खोज में साबित कर दिया है कि करोड़ों साल पहले डायनासोर एक बड़े एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की वजह से मारे गए थे.

इस तरह से रहस्य से पर्दा उठ गया.

क्रेटर में मिला इरिडियम

इस स्टडी के मुताबिक, धूल ने डायनासोर के खात्‍मे के रहस्य को खत्म कर दिया है. शोध में शामिल प्रोफेसर स्‍टीवन गोडेरिस ने बताया कि चट्टानों के अंदर बड़ी मात्रा में इरिडियम है जो पृथ्‍वी पर मिलना बहुत दुर्लभ है लेकिन ये कुछ एस्‍टेरॉयड के अंदर पाया जाता है. ऐसे में ये एस्टेरॉयड और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

एस्टेरॉयड से मिले कई अहम प्रमाण

शोधकर्ताओं को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि जिनसे पता चलता है कि एस्‍टेरॉयड के गिरने जैसी किसी घटना से पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत हुई होगी. गौरतलब है कि इस Asteroid के धरती पर गिरने से Chicxulub नाम का क्रेटर हुआ था. इतना ही नहीं इससे पृथ्वी पर जीवन शुरू होने से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं.

तो डायनासोर ऐसे धरती से खत्म हो गए थे, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Credit..Zee News

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like