..तो क्या 14 दिन के लिए होटल में बंद रहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम?
मुंबई। इस साल नवंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा कर सकती है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी उलझन है श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की शर्त।
श्रीलंका क्रिकेट की इस शर्त के मुताबिक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सीरीज़ शुरू होने से पहले 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। कोविड महामारी के चलते एसएलसी ने ऐसा फरमान ज़ारी किया है। यह फरमान एसएलसी द्वारा हर उस टीम के लिए जारी किया गया है, जो बाहर से श्रीलंका में खेलने के लिए आएगी।
श्रीलंका क्रिकेट के इस फरमान के कारण हाल ही में बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम की सीरीज़ को रद्द कर दिया गया था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नवंबर में द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरान करना है। इस सीरीज़ में दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। मार्च की शुरुआत में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप के बाद से भारतीय महिला टीम ने कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइनफो’ को दिए बयान के अनुसार, एसएलसी का कहना है कि सीरीज़ को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा जारी हैं। हालांकि, दोनों बोर्ड इस सीरीज़ के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हालांकि, इस सीरीज़ में सबसे बड़ी परेशानी श्रीलंका स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश हैं, जिसमें बाहर से सीरीज़ खेलने के लिए आने वाली किसी भी विदेशी टीम को 14 दिन के लिए होटल में क्वारंटाइन होना होगा। इस दौरान खिलाड़ी प्रशिक्षण भी नहीं कर सकेंगे। इस पर फैसला आना अभी बाकी है।