तो अब तय हो गया, नीट और जेईई मेन की परीक्षा होगी तय समय पर
नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार बेलगाम होने की बीच एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को स्थगित करने की मांग हो रही थी। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इन दोनों परीक्षाओं की तिथि को एक बार फिर बढ़ाने की मांग की गई थी। अब दोनों परीक्षाएं अपने तय समय के अनुसार सितम्बर में ही होंगी।
याचिका में कोरोना संक्रमण के चलते सिंतबर में होने वाली जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी। मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने की। अब जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
#झटपट