तेज गेंदबाजी की जान रहे जहीर खान के जन्मदिन पर कई क्रिकेटरों ने दी बधाई
नई दिल्लीः भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम व आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली, सिक्सर किंग युवराज सिंह, ”वैरी वैरी स्पेशल” लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जहीर खान इस समय संयुक्त अरब अमीरात में मुंबई इंडियंस के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विराट कोहली ने ट्विटर पर जहीर खान को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”इस दिन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं भाई। ईश्वर आपका यह साल खुशियां और सफलता से भर दे। आज खुशियां मनाएं।”
पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए जहीर खान को अलग अंदाज में शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कुछ विशेष यादें साझा कीं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मेरी दूसरी मां से मेरे भाई, जो हर जन्मदिन के साथ आलसी होते जा रहे हैं। याद रखना, मैं आपके बुढ़ापे में आपका सहारा लूंगा। आपको सोफा पर आराम करने के लिए एक और साल की शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। जन्मदिन की शुभकामनाएं जहीर खान।”
कलाइयों के जादूगर लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ”जैक आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल शानदार हो।”
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जहीर की तेज गेंदबाजी की तारीफ करते हुए लिखा, ”तेज गेंदबाजी के बारे में जो बात जहीर खान नहीं जानते, वह जानने लायक भी नहीं होगी। एक चैंपियन गेंदबाज, निस्वार्थी मेंटर और अब एक सफल कोच। इस विशेष दिन के लिए तेज गेंदबाजी में पीएचडी कर चुके व्यक्ति को शुभकामनाएं।”