तेजस्वी यादव भी अब कृषि कानून के विरोध में, देंगे धरना
पटना। बिहार में ताजा- ताजा हुए चुनावों के बाद भी सियासी जंग जारी है, अब दिल्ली में चल रहें किसान आंदोलन के समर्थन में राजद (RJD) भी शनिवार को पटना के गांधी मैदान में धरने का आयोजन करेगी।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने कहा की पार्टी शुरू से ही किसान बील के विरोध में थी, और अब वह विधिवत तरीके से कानून का विरोध करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों को हर तरफ़ बदनाम करने के बाद केन्द्र सरकार किसानों को बातचीत के लिए कह रही है। यह देश के किसानों का अपमान है।