बिहार में कोरोना बेकाबू, तेजस्वी ने सुशासन बाबू पर साधा निशाना
नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में कोरोना के मामले में भयानक तेजी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना सााधा है। उन्होंने ट्वीट कर के यहां तक बोल दिया कि बिहार अब कोरोना का नेशनल स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्पॉट बनने जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट पर ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से राज्य में केस बढ़ रहे हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि राज्य कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा।
जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जाँच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा।
इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का National Hotspot ही नहीं बल्कि Global Hotspot बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार में जांच सबसे कम और पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है।
बिहार में जाँच सबसे कम और Case positivity rate देश में सबसे ज़्यादा है। आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जाँच प्रतिदिन कर रहे हैं वही बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जाँच कर पा रहा है। विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जाँच हुआ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
तीसरे ट्वीट में उन्होंने राज्य में कम कोरोना जांच की ओर इशार किया।
पिछले एक हफ्ते में कम जाँच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें है| 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो Case positivity rate 13 % है जो की देश में सबसे ज्यादा है और इस बात का इशारा करता है की संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जाँच कहीं भी नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना मामलों को संभालने के तौर तरीकों को लेकर हमलावार रहे हैं। इससे पहले उन्होंने संकट की इस घडी में नीतीश कुमार के घर में ही कैद रहने को लेकर उनपर निशाना साधा था। राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है, ऐसे में नेताओं द्वारा एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला यूं ही जारी रहने वाला है |