kukrukoo
A popular national news portal

बिहार में कोरोना बेकाबू, तेजस्वी ने सुशासन बाबू पर साधा निशाना

नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में कोरोना के मामले में भयानक तेजी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना सााधा है। उन्होंने ट्वीट कर के यहां तक बोल दिया कि बिहार अब कोरोना का नेशनल स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्पॉट बनने जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट पर ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से राज्य में केस बढ़ रहे हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि राज्य कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार में जांच सबसे कम और पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है।

तीसरे ट्वीट में उन्होंने राज्य में कम कोरोना जांच की ओर इशार किया।

तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना मामलों को संभालने के तौर तरीकों को लेकर हमलावार रहे हैं। इससे पहले उन्होंने संकट की इस घडी में नीतीश कुमार के घर में ही कैद रहने को लेकर उनपर निशाना साधा था। राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है, ऐसे में नेताओं द्वारा एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला यूं ही जारी रहने वाला है |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like