तेजस्वी यादव कृषी कानून के विरोध में गांधी मैदान में धरने पर बैठे
पटना। तेजस्वी ने धरने पर्दशन कर सरकार का विरोध तो किया तो साथ ही ट्वीट कर CM नीतीश को निशाने पर ले लिया।
तेजस्वी ने लिखा, ‘गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके. नीतीश जी,वहां पहुंच रहा हूं. रोक सको तो रोक लीजिए.’
आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसान आंदोलन के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में धरना पर्दशन किया और दिल्ली के पास चल रहें किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया,
तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि बिल के विरोध में 25 सितंबर को मैंने ट्रैक्टर चलाया था, मोदी सरकार एयर इंडिया, रेलवे, भारत पेट्रोलियम, एलआईसी सबकुछ निजी हाथों में दे रही है, मैं किसानों से अपील करूंगा कि इस काले कानून के खिलाफ सड़कों पर आएं और आंदोलन को मजबूत करें, ये वही सरकार है जो 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का दावा कर रही है लेकिन एमएसपी ही नहीं रहेगा तो आय दुगनी कैसे होगी.